पत्नी की हत्या कर भाग रहे शख्स को मिली सजा, गांववालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी की हत्या के आरोपी को गांववालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी की हत्या के आरोपी को गांववालों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। शख्स की पहचान नसीर कुरैशी के तौर पर हुई है। कुरैशी पर पत्नी अफसरी की कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप है।

कुरैशी भागने की फिराक में था। इसी दौरान उसे गांववालों ने घेर लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुरैशी पर कम से कम 6 लोगों ने लाठी डंडे और लोहे की छड़ से हमला किया। ये लोग उसे तब तक मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। 

Latest Videos

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
शुरुआत में पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार करती रही। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच लोगों की पहचान भी कर ली, इसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

फतेहपुर एसपी श्रीपाल यादव ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, नसीर पर पत्नी की हत्या का आरोप था। जब वह भागने की कोशिश कर रहा था, तो गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। लोगों ने उस पर पथराव किया और उसके साथ मारपीट की। इसी वजह से नसीर की मौत हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी