कोरोना: गोवा में 7 जून तक लॉकडाउन, तमिलनाडु सरकार देगी अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए 5 लाख की मदद

देश का पूरा मई महीना लॉकडाउन में बीता। अब जबकि संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। नए केस कम आ रहे हैं और रिकवरी बेहतर हो रही है। अस्पतालों की व्यवस्थाओं में भी सुधार होता जा रहा है, ऐसे में मप्र सहित कई राज्य 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हालांकि कुछ राज्य लॉकडाउन आगे भी बढ़ा रहे हैं। जैसे हिमाचल प्रदेश ने पाबंदियों को 7 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...
 

नई दिल्ली. विभिन्न राज्यों में लागू लॉकडाउन और अन्य सख्तियों का अब अच्छा परिणाम सामने आने लगा है। पिछले 24 घंटे में 2 1.65 लाख नए केस मिले हैं। हालांकि संक्रमण पर पूरी तरह काबू करने कुछ राज्य अभी भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। लेकिन कई राज्य कुछ शर्तों के साथ 31 मई के बाद से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इधर, ऑक्सीजन, दवाइयों और अन्य मेडिकल सेवाओं में भी लगातार सुधार हो रहा है। दवाओं, ऑक्सीजन और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में है। 

आइए जानते हैं संक्रमण को रोकने और गाइड लाइन का पालन कराने विभिन्न राज्य क्या कोशिशें कर रहे हैं...
 

Latest Videos

गोवा: सरकार ने 7 जून सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया है।

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।

उत्तर प्रदेश: नोएडा के फेलिक्स अस्पताल में ज़िलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने 24X7 चलने वाले ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया।

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोरोना वायरस की वजह से माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग 900 नए मामले आए हैं। जैसे-जैसे केस कम होंगे, हम और अनलॉक करेंगे। इस बीच चिराग दिल्ली और आरके पुरम के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन बंद है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीन की 10 मिलियन डोज़ की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर के लिए बोली आमंत्रित की है। बोली लगाने की अंतिम तारीख़ 7 जून है।

उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया-हमारे यहां कोरोना के मामलों की संख्या काफी कम हो चुकी है, इसलिए आंशिक कोरोना कर्फ्यू में कुछ ढील हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश: सरकार ने राज्य में COVID19 प्रतिबंधों को 7 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह भी कहा-31 मई के बाद कोरोना कर्फ्यू में छूट देना शुरू किया जाएगा। 5 तारीख को कैबिनेट मीटिंग में स्कूल, कॉलेज और राज्य में परिवहन को खोलने के ऊपर मीटिंग होगी। कोरोना संक्रमण में काफी गिरावाट आई है, लेकिन कोरोना से मृत्यु अभी भी चिंता का विषय है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस: देश के 15 राज्यों में 39 नगरों/शहरों के 41 स्टेशनों तक पहुंची। देश में 19408 एमटी से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की। 289 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों द्वारा 1162 टैंकरों के साथ 15 राज्यों को सहायता पहुंचाई गई है। 11 ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियां 50 टैंकरों में 865 एमटी से अधिक एलएमओ लेकर चल रही हैं। इसके तहत कल तक महाराष्ट्र में 614 एमटी ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3731 एमटी, मध्य प्रदेश में 656 एमटी, दिल्ली में 5185 एमटी, हरियाणा में 1967 एमटी, राजस्थान में 98 एमटी, कर्नाटक में 1773 एमटी, उत्तराखंड में 320 एमटी, तमिलनाडु में 1554 एमटी, आंध्र प्रदेश में 1268 एमटी, पंजाब में 225 एमटी, केरल में 380 एमटी, तेलंगाना में 1432 एमटी, झारखंड में 38 एमटी और असम में 160 एमटी ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

सूरत हवाई अड्डे से 397 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स और 22 ऑक्सीजन सिलेंडरों का परिवहन किया गया: अप्रैल और मई 2021 के दौरान, सूरत हवाई अड्डे से 5143 किलोग्राम भार के (397 पीस) ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स, 1023 किलोग्राम के (22 पीस) ऑक्सीजन सिलेंडर और 1435 किलोग्राम वजन के (92 बक्से) कोविड टीकों का परिवहन सुरक्षित तरीके से किया गया है। इस हवाई अड्डे ने भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान की पांच उड़ानों के संचालन की सुविधा भी प्रदान की है, जिनके जरिये सूरत में ऑक्सीजन टैंकरों को फिर से भरने के लिए लाया गया था।

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा-कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। ऑक्सीजन की इतनी कमी पहले देखने में नहीं आई थी। इस कमी को पूरा करने के लिए हमने अलग-अलग जगहों से ऑक्सीजन टैंकरों को इकट्ठा किया। नॉर्थ ईस्ट से भी ऑक्सीजन मंगवाई गई।

इन 19 राज्यों में लॉकडाउन: झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी।

इन 13 राज्यों में छूट के साथ लॉकडाउन: मेघालय, नगालैंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

 

COVID19 pic.twitter.com/JRDPOA21Wa

 

pic.twitter.com/XcTA9QuWYY

 

COVID19 pic.twitter.com/sb6RkRHfhA

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज