
Kerala MP Suresh Gopi: केंद्रीय पेट्रोलिय एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्यमंत्री सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को मदर ऑफ इंडिया कहने पर सफाई दी है। अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी ने कहा कि वह एक मुद्दे पर बातचीत के दौरान संदर्भवश ऐसा कहे थे। उन्होंने कहा कि वह राज्य के सीनियर कांग्रेसी रहे पूर्व सीएम के.करुणाकरण के विशाल व्यक्तित्व पर बात कर रहे थे। दिग्गज कांग्रेसी स्वर्गीय करुणाकरण, केरल के एक बेहतरीन प्रशासक रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करुणाकरण पर बात करते हुए उन्होंने इंदिरा गांधी के बारे में ऐसा कहा था।
केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश गोपी ने केरल के विकास और राजनीति में पूर्व कांग्रेसी नेता पूर्व सीएम स्वर्गीय करुणाकरण को एक बेहद निर्भीक प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि करुणाकरण जैसा नेता केरल के लिए सच्ची धरोहर रहा। उन्होंने केरल और केरल के लोगों के लिए अपना जीवन खपा दिया। केरल में वह कांग्रेस के जनक हैं। गोपी ने कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी को मदर ऑफ कांग्रेस इन इंडिया कहा जा सकता है उसी तरह करुणाकरण को फादर ऑफ कांग्रेस इन केरल कहा जा सकता है।
करुणाकरण और नयनार को बताया अपना गुरु
मोदी 3.0 में राज्यमंत्री के रूप में शामिल किए गए केरल में बीजेपी के एकमात्र सांसद सुरेश गोपी ने केरल के दिग्गज नेताओं सीपीएम के ईके नयनार और कांग्रेस के के.करुणाकरण को अपना राजनीतिक गुरु बताया।
राजनीतिक वजहों से इंदिरा गांधी की तारीफ बंद नहीं कर सकता
सुरेश गोपी ने कहा कि मेरे परिवार में हर विचारधारा को मानने वाले थे। मेरे पिता का परिवार एक कांग्रेसी परिवार था। वह कांग्रेस को मानता था। जबकि मेरी मां का परिवार पक्ष जनसंघ की जड़े मजबूत करने के लिए काम करता था। लेकिन मैं स्वयं कम्युनिस्ट से जुड़ा रहा। मैंने एसएफआई ज्वाइन किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक विशाल व्यक्तित्व वाली महिला थीं। राजनीतिक वजहों से मैं उनको श्रेय देने से पीछे नहीं हट सकता। मैं उनको स्वतंत्र भारत के निर्माण का रियल आर्किटेक्ट मानता हूं।