अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, चुनाव दौरान शीर्ष नेतृत्व से मतभेद की अटकलें, जानिए कौन होगा उत्तराधिकारी?

रिव्यू के बाद अधीर रंजन चौधरी ने इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया है। चौधरी का इस्तीफा स्वीकार हुआ या नहीं, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Adhir Ranjan Chaudhury resigns: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अधीर रंजन चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन और खुद अपनी हार के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया है। शुक्रवार को राज्य मुख्यालय पर पार्टी ने हार के कारणों को रिव्यू भी किया है। रिव्यू के बाद अधीर रंजन चौधरी ने इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया है। चौधरी का इस्तीफा स्वीकार हुआ या नहीं, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस्तीफा के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यकाल में बंगाल को पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं मिला था, अब पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिलेगा तो सबको नए अध्यक्ष के नाम का पता लग जाएगा।

ममता बनर्जी और चिदंबरम की मुलाकात के अगले दिन इस्तीफा

Latest Videos

अधीर रंजन चौधरी का इस्तीफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी.चिदंबरम की एक दिन पहले राज्य सचिवालय नबन्ना में मुलाकात के बाद सामने आया है। दोनों सीनियर लीडर्स की मुलाकात करीब 35 मिनट की रही।

राष्ट्रीय अध्यक्ष से मतभेद को लेकर भी चर्चा

लोकसभा चुनाव के दौरान अधीर रंजन चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच संबंधों को लेकर कई तरह के चर्चे होते रहते हैं। दरअसल, चौधरी लगातार तृणमूल कांग्रेस पर मुखर रूप से हमलावर रहते हैं। यह कई बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को असमंजस की स्थिति में डाल देता है। माना यह भी जा रहा है कि अधीर रंजन चौधरी की जगह कांग्रेस बंगाल में किसी दूसरे को कमान देकर ममता बनर्जी के साथ संबंध सुधारना चाहती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राज्य कांग्रेस को लेकर शीर्ष नेतृत्व का क्या प्लान है।

बंगाल कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी बंगाल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में एक हैं। वह इस बार कांग्रेस के लोकसभा में नेता सदन थे। मुर्शिदाबाद के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से पांच बार कांग्रेस के सांसद रहे अधीर रंजन चौधरी को इस बार हार का सामना करना पड़ा था। तृणमूल कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतार दिया। युसूफ पठान ने अधीर रंजन चौधरी को हरा दिया है।

पश्चिम बंगाल की कमान कांग्रेस सौंप सकती है ईशा खान चौधरी को

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अपना अगला प्रदेश अध्यक्ष राज्य के एकमात्र सांसद ईशा खान चौधरी को बना सकती है। ईशा खान चौधरी, राज्य के मालदा-दक्षिण से कांग्रेस के सांसद हैं। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो ईशा खान चौधरी को पार्टी राज्य की कमान सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल की रिहाई लटकी, दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी की याचिका पर सुनवाई कई दिन चलने की आशंका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina