जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी ने पहले ही की थी IT गाइडलाइन में बदलाव की मांग

भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए तीन महीने पहले नई आईटी गाइडलाइन जारी की थी। यह गाइडलाइन बुधवार से प्रभावी हो गई। ऐसे में केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों मसलन फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप से नए डिजिटल नियमों के अनुपालन की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है।

नई दिल्ली. भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए तीन महीने पहले नई आईटी गाइडलाइन जारी की थी। यह गाइडलाइन बुधवार से प्रभावी हो गई। ऐसे में केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों मसलन फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप से नए डिजिटल नियमों के अनुपालन की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है।

वहीं, व्हॉट्सएप ने सरकार के नए डिजिटल नियमों को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। कंपनी का कहना है कि नई गाइडलाइन के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनियों को उस यूजर्स की पहचान बतानी होगी जिसने सबसे पहले किसी मैसेज को पोस्ट या शेयर किया है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। उनके लिए यूजर्स की प्राइवेसी सर्वोच्च है। 

Latest Videos

जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी की थी सिफारिश
राज्‍यसभा अध्‍यक्ष एम. वेंकैया नायडू द्वारा बनाई गई कमेटी ने पिछले साल बच्‍चों के यौन उत्‍पीड़न की रोकथाम के लिए और सोशल मीडिया पर बाल पोर्नोग्राफी सामग्री तक बच्‍चों की पहुंच को खत्म करने के लिए सुझाव दिए थे। इसमें कमेटी ने आईटी गाइडलाइन 2011 में बदलाव की मांग भी की थी। साथ ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्लेटफॉर्म में जहां मामला जांच एजेंसियों के पास हो, वहां सबसे पहले किसी मैसेज को पोस्ट या शेयर करने वाले यूजर्स की पहचान बताने के नियम को शामिल करने के लिए कहा गया था। खास बात ये है कि इस कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस नेता जयराम रमेश ही थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?