
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई के बाद, गायक अदनान सामी और पाकिस्तान के पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई। पाकिस्तानी नागरिक रहे अदनान ने पाकिस्तानी नागरिकता छोड़कर भारतीय नागरिकता ले ली है। भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने के भारतीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर फवाद की प्रतिक्रिया के बाद बहस छिड़ गई।
मेडिकल वीजा वालों के लिए समय सीमा 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। पाकिस्तानी मंत्री ने जब अदनान सामी से भी भारत छोड़ने को कहा, तब बहस शुरू हुई। 2016 से भारतीय नागरिक सामी ने मंत्री को "अनपढ़ बेवकूफ" कहा और याद दिलाया कि उन्होंने सालों पहले कानूनी तौर पर भारतीय नागरिकता ले ली थी। अदनान सामी लाहौर से हैं, इस मंत्री के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया।
सामी ने कहा कि उनकी जड़ें लाहौर में नहीं, पेशावर में हैं और (गलत) सूचना मंत्री रहते हुए भी आपको कुछ नहीं पता। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद यह विवाद शुरू हुआ था।