श्रद्धा के 35 टुकड़े करने से पहले आफताब ने देखा था ये क्राइम शो, यहीं से आया था लाश को ठिकाने लगाने का IDEA

Published : Nov 15, 2022, 04:17 PM ISTUpdated : Nov 15, 2022, 04:49 PM IST
श्रद्धा के 35 टुकड़े करने से पहले आफताब ने देखा था ये क्राइम शो, यहीं से आया था लाश को ठिकाने लगाने का IDEA

सार

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस नए-नए खुलासे कर रही है। इसी बीच, खबर है कि 26 साल की श्रद्धा वालकर की हत्या से ठीक पहले कातिल आफताब अमीन पूनावाला ने एक क्राइम शो देखा था। 18 मई के दिन वारदात को अंजाम देने से पहले आफताब ने अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्स्टर' के अलावा कुछ क्राइम बेस्ड फिल्में भी देखी थीं।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस कई सनसनीखेज खुलासे कर रही है। इसी बीच, खबर है कि 26 साल की श्रद्धा वालकर की हत्या से ठीक पहले कातिल आफताब अमीन पूनावाला ने एक क्राइम शो देखा था। 18 मई के दिन वारदात को अंजाम देने से पहले आफताब ने अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्स्टर' के अलावा कुछ क्राइम बेस्ड फिल्में भी देखी थीं। यहीं से उसे श्रद्धा की हत्या के बाद डेड बॉडी के 35 टुकड़े कर लाश को ठिकाने लगाने का आइडिया आया था। 

इस क्राइम ड्रामा से आफताब के दिमाग में आया कत्ल का आइडिया :  
बता दें कि डेक्स्टर एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है। इस क्राइम सीरिज के 8 सीजन हैं। इसका लीड किरदार डेक्स्टर मॉर्गन पुलिस की फॉरेंसिक टीम में काम करता है। इसके साथ ही वो रात के अंधेरे में सीरियल किलर बन कर बर्बर अपराधियों का मर्डर करता है। डेक्स्टर क्राइम शो को देखकर ही आफताब के दिमाग में हत्या के बाद लाश को किस तरह ठिकाने लगाना है, इसका आइडिया आया। 

श्रद्धा से कब और कैसे मिला आफताब?
मुंबई के पास पालघर की रहने वाली श्रद्धा वालकर मलाड में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब करती थी। आफताब से श्रद्धा की मुलाकात यहीं पर हुई। दोनों पहली बार एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। कुछ दिनों की डेटिंग के बाद श्रद्धा ने आफताब से शादी करने का फैसला किया, लेकिन उसके घरवाले तैयार नहीं थे। 

श्रद्धा मर्डर केस: जेल में कुछ यूं कटी कातिल आफताब की रात, लड़की के पिता ने लव जिहाद बताते हुए मांगी फांसी

शादी की बात कहती श्रद्धा तो टाल जाता था आफताब : 
बाद में आफताब और श्रद्धा दोनों 8 मई को मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए। इसके बाद कपल ने यहां महरौली के छतरपुर इलाके में एक फ्लैट लिया और लिव-इन में रहने लगे। यहां भी श्रद्धा ने आफताब पर शादी के लिए दबाव बनाया, जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए। पुलिस के मुताबिक, 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने बाजार से एक फ्रिज खरीदा और उसकी लाश के 35 टुकड़े कर उसमें रख दिए। 

कौन है आफताब अमीन पूनावाला?
आफताब अमीन पूनावाला एक फूड ब्लॉगर है। इंस्टाग्राम पर उसका द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से अकाउंट है। आफताब और श्रद्धा, जिस डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे पुलिस अब उससे आफताब के प्रोफाइल की जानकारी इकट्ठा करेगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आफताब और किन लड़कियों से संपर्क में था। कहीं श्रद्धा की हत्या में किसी लड़की का भी हाथ तो नहीं, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। 

SHOCKING: गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी को आरी से 35 टुकड़ों में काटा, कटे पार्ट को रखने खरीदा नया फ्रिज और फिर...

श्रद्धा मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
- बता दें कि आफताब अमीन के गुनाह कुबूल करने के बाद पुलिस ने फिलहाल उसे 5 दिन की रिमांड पर रखा है। सोमवार रात आफताब को महरौली थाने की सेल में रखा गया, जहां वो जमीन पर लेटा नजर आया। 
- मंगलवार सुबह पुलिस आफताब के चेहरे पर कपड़ा ढंक कर उसे महरौली स्थित उसी जंगल में ले गई, जहां उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। इस दौरान पुलिस को 13 बॉडी पार्ट्स भी मिले हैं, जो किसी इंसान के लग रहे हैं।
- इसके अलावा पुलिस आफताब और श्रद्धा के दोस्तों को बुलाकर भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल जेल में आफताब पर सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।   

ये भी देखें : 

दिल्ली शिफ्ट होने के 10 दिन बाद हुई हत्या, जानें लाश के टुकड़े रखने प्रेमी ने कहां और कितने में खरीदा फ्रिज

 

 

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें