
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को हुए हमले ने सबको हैरान कर दिया। हमला उनके कैंप कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। अब ऐसे में सीएम ने बड़ा ऐलान किया है।
सीएम ने कहा कि अब उनकी जन सुनवाई सिर्फ उनके आवास तक सीमित नहीं रहेगी। अब यह कार्यक्रम दिल्ली की हर विधानसभा में होगा। उन्होंने कहा, "मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने दी थी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया और मैं डर गई। पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आज उसी सीख को याद कर रही हूं। कल भी एक घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हित के लिए कभी नहीं रुकूंगी। मेरे जीवन का हर क्षण दिल्ली के नाम है। महिलाओं में मुश्किलों से लड़ने की दोहरी ताकत होती है। मैं तैयार हूं। अब जन सुनवाई मेरे घर पर ही नहीं, हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।"
यह भी पढ़ें: हमले के बाद CM रेखा गुप्ता की दिखी पहली झलक, BJP सांसदों से हुईं रूबरू
दिल्ली पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपी के सोशल मीडिया और फोन की फोरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस उसकी गतिविधियों और बातों की पुष्टि कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई साजिश तो नहीं हुई या कोई डेटा छिपाया गया है।