दिल्ली के बाद अब नोएडा में भी शादी समारोह पर पाबंदी, शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 मेहमान

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए देशभर में राज्य और जिला प्रशासनों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में दिल्ली के बाद अब नोएडा प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। यहां अब शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे पहले यहां शादी समेत अन्य कार्यक्रमों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 11:30 AM IST

नोएडा. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए देशभर में राज्य और जिला प्रशासनों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में दिल्ली के बाद अब नोएडा प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। यहां अब शादी में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे पहले यहां शादी समेत अन्य कार्यक्रमों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। 

गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने शनिवार को बताया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किसी भी समारोह में अधिकतम 100 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है। इस आदेश का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। 

Latest Videos

अधिकारी रखेंगे नजर
जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने लोगों से सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस तरह के समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल ना हों। उन्होंने कहा, कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है। 
 
दिल्ली में अब सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति
इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी उपराज्यपाल अनिल बैजल से अनुरोध किया था कि शादी जैसे समारोह में लोगों के शामिल होने की संख्या 50 तक सीमित की जाए। उप राज्यपाल ने इस मांग को स्वीकार कर लिया था। पहले दिल्ली में भी किसी कार्यक्रम में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।

मध्यप्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू
इससे पहले मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शिवराज सरकार ने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यही नहीं प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों