
नई दिल्ली। इंडिगो संकट से सबक लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दो नई एयरलाइंस अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। दोनों एयरलाइंस अगले साल से उड़ान भरना शुरू करेंगी। PTI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दोनों एयरलाइंस को बुधवार को मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गए। इन दोनों एयरलाइंस के अलावा, उत्तर प्रदेश की शंख एयर भी 2026 में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर सकती है। शंख एयर को पहले ही अपना नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है।
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पिछले एक हफ्ते में भारतीय आसमान में उड़ान भरने की चाह रखने वाली नई एयरलाइंस शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस की टीमों से मिलकर खुशी हुई। शंख एयर को पहले ही मिनिस्ट्री से NOC मिल चुका है, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस हफ्ते NOC मिल गई है।
बता दें कि नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय की ओर से यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब सरकार देश में एयरलाइन ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही थी। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू सिविल एविएशन बाजारों में से एक है। फिलहाल, इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप, जिसमें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस शामिल हैं, मिलकर घरेलू सिविल एविएशन मार्केट शेयर का 90% से ज्यादा हिस्सा कवर करते हैं। भारत में अभी 9 ऑपरेशनल घरेलू एयरलाइंस हैं, जिसमें एक रीजनल एयरलाइन फ्लाई बिग ने अक्टूबर में शेड्यूल्ड फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी थीं।
नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने X पर कहा, "हमारा प्रयास रहा है कि भारतीय विमानन में अधिक एयरलाइंस को प्रोत्साहित किया जाए, जो मोदी सरकार की नीतियों के कारण दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है।" उन्होंने कहा कि UDAN जैसी योजनाओं ने स्टार एयर, इंडिया वन एयर, Fly91 और अन्य जैसे छोटे कैरियर्स को देश के भीतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद की है।