पाकिस्तान पर भारत की एक और स्ट्राइक, अब भारतीय बंदरगाहों पर नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी जहाज, आयात-निर्यात पर भी रोक

Published : May 03, 2025, 01:15 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 01:16 PM IST
India Bans Pakistani Ships

सार

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर आने और पाकिस्तान से सामान आयात करने पर रोक लगा दी गई है।

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। अब पाकिस्तान के झंडे वाले जहाज भारत के किसी भी बंदरगाह में नहीं आ सकेंगे। इसी तरह भारत के जहाज भी अब पाकिस्तान के बंदरगाहों पर नहीं जाएंगे। यह फैसला पोर्ट शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय ने लिया है।

पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों पर रोक

इसके अलवा भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसमें सीधे पाकिस्तान से आने वाले और किसी और देश के जरिए आने वाले दोनों तरह के आयात शामिल हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने 2 मई को एक नोटिस जारी कर यह फैसला तुरंत लागू करने का आदेश दिया है। विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नया नियम जोड़कर यह रोक लगाई गई है।

भारत सरकार से पहले लेनी होगी मंजूरी

अब पाकिस्तान से भारत में कोई भी सामान नहीं आ सकेगा। अगर किसी खास मामले में आयात करना जरूरी हो, तो उसके लिए भारत सरकार से पहले मंजूरी लेनी होगी। सरकार की इजाजत के बिना पाकिस्तान अब भारत को कोई भी चीज नहीं भेज सकता।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला: आतंकी बंकर में छिपे? सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया कड़े कदम

इसके लिए विदेश व्यापार नीति (FTP) में भी एक नया नियम जोड़ा गया है। इसमें साफ कहा गया है कि पाकिस्तान से आने वाला हर सामान, चाहे वह सीधे आए या किसी और देश के रास्ते से अभी के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा, जब तक सरकार कोई नया आदेश नहीं देती।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है और देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश दिया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच
पैसेंजर्स ने सुनाई IndiGo से मिले दर्द की कहानीः फ्लाइट कैंसिल-स्टाफ ने बंद कर ली खिड़की