
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। नई दिल्ली में तैनात चीन के राजदूत शू फेइहांग ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया है।
चीन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहांग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस हमले से बहुत दुखी हैं और हैरान भी। उन्होंने कहा कि चीन इस हमले की कड़ी आलोचना करता है और आतंकवाद के खिलाफ है।राजदूत ने यह भी कहा कि वह मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर बोला पाकिस्तान- हमारा लेना देना नहीं, हमें दोष न दें
चीनी राजदूत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा किए जाने के बाद अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम भारत के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत पर गहरी चिंता जताते हैं। हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
पाकिस्तान का यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया भर से पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा हो रही है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने बयान में हमले की सीधी आलोचना नहीं की है, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।