पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के बाद अब चीन ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

Published : Apr 23, 2025, 02:21 PM IST
पहलगाम हमले पर चीन का रुख

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन के राजदूत ने हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। नई दिल्ली में तैनात चीन के राजदूत शू फेइहांग ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया है।

चीन ने हमले की कड़ी आलोचना की

चीन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहांग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस हमले से बहुत दुखी हैं और हैरान भी। उन्होंने कहा कि चीन इस हमले की कड़ी आलोचना करता है और आतंकवाद के खिलाफ है।राजदूत ने यह भी कहा कि वह मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

 यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर बोला पाकिस्तान- हमारा लेना देना नहीं, हमें दोष न दें

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी दी थी प्रतिक्रिया

चीनी राजदूत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा किए जाने के बाद अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम भारत के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत पर गहरी चिंता जताते हैं। हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

पाकिस्तान का यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया भर से पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा हो रही है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने बयान में हमले की सीधी आलोचना नहीं की है, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?