UAE में होगा PM मोदी का भव्य स्वागत: जानें क्या है 'अहलान मोदी' कार्यक्रम? यह रहा पूरा शेड्यूल

Published : Jan 21, 2024, 02:00 PM IST
PM Modi speech in boeing india

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाने वाले हैं। यहां के प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की है। इस कार्यक्रम को अहलान मोदी नाम दिया गया है। 

Ahlan Modi UAE. संयुक्त अरब अमीरात के प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की है और इसे अहलान मोदी का नाम दिया गया है। पीएम मोदी के सम्मान में यह अब तक का सबसे बड़ा भारतीय समुदाय शिखर सम्मेलन है। प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी 2024 को अबू धाबी के प्रसिद्ध जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच घनिष्ठ संबंधों का जश्न जैसा है और भारतीय समुदाय को अपने सम्मानित नेता के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है।

400 से ज्यादा कलाकारों का प्रदर्शन

यह शिखर सम्मेलन भारत-यूएई दोस्ती और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का शानदार प्रदर्शन पेश करेगा। इसमें 400 से अधिक स्थानीय प्रतिभाएं मनमोहक प्रदर्शन करेंगी। यह भारतीय प्रवासियों के लिए पिछले दशक में भारत सरकार की उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करने और ग्लोबल लीडर के तौर पर भारत के भविष्य को दर्शाने वाला है। यह प्रधानमंत्री मोदी के विश्व गुरू भारत के दृष्टिकोण को बताने वाला क्षण भी होगा।

यह है अहलान मोदी कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

  • इवेंट का नाम- अहलान मोदी
  • इवेंट की तारीख- 13 फरवरी 2024
  • इवेंट की टाइमिंग- शाम 4 बजे
  • इवेंट का स्थान- जायद स्पोर्ट्स सिटी कॉम्पलेक्स स्टेडियम अबू धाबी
  • इवेंट आयोजक- यूएई के सभी प्रवासी भारतीय संगठन
  • भाग लेने की फीस- कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं
  • ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी- सभी के लिए निशुल्क
  • ड्रेस कोड-भारतीय परिधान

भारत-यूएई के मजबूत संबंध

हाल के वर्षों में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गहरे संबंध विकसित हुए हैं। जिससे द्विपक्षीय व्यापार और आपसी समझ मजबूत हुई है। यह आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की उल्लेखनीय भारत यात्रा के बाद होने वाला है। यह दोनों देशों के नेताओं द्वारा बनाए गए गहरे संबंधों को प्रदर्शित करने वाला होगा। विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात में पीएम मोदी का 2015 का संबोधन भारतीय समुदाय को पसंद आया था। क्योंकि इसमें क्षेत्र में पहले हिंदू मंदिर के लिए जमीन मिलने की ऐतिहासिक घोषणा शामिल थी।

वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित कार्यक्रम

अहलान मोदी 2024 की प्लानिंग संयुक्त अरब अमीरात में 150 से अधिक भारतीय सामुदायिक संगठनों का सहयोगात्मक प्रयास है। यह 'वसुधैव कुटुंबकम' यानि दुनिया एक परिवार है, के नारे को बुलंद करने वाला है। विविध सांस्कृतिक और भाषाई पृष्ठभूमि से आने वाले भारतीय प्रवासियों के बीच यह एकता और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: धनुषकोडी अरिचल मुनाई प्वाइंट पहुंचे PM मोदी, भगवान श्रीराम से है संबंध

PREV

Recommended Stories

IndiGo Voucher Mystery: किन यात्रियों को मिलेंगे 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर?
पार्लियामेंट में कौन पी रहा था ई-सिगरेट? BJP सांसद अनुराग ठाकुर का TMC पर सनसनीखेज आरोप