Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया ने रिटायर किया फ्लाइट AI 171

Published : Jun 14, 2025, 04:46 PM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 04:50 PM IST
Air India Crash

सार

Ahmedabad plane crash: गुजरात में एयर इंडिया 171 के दुखद क्रैश के बाद, एयरलाइन ने इस फ्लाइट नंबर को रिटायर कर दिया है। लंदन के लिए अब AI 159 से उड़ान भरेगी।

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। इसके चलते विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी लंदन जाने वाली फ्लाइट AI 171 में सवार थे। भीषण हादसे को देखते हुए एयर इंडिया ने फ्लाइट AI 171 को रिटायर कर दिया है। अब इस नाम से कोई उड़ान नहीं संचालित होगी।

उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक तक फ्लाइट संख्या 'AI 171' का संचालन कर रहा था। यह सामान्य चलन है कि भीषण हादसे के बाद एयरलाइंस उस उड़ान संख्या का इस्तेमाल बंद कर देती हैं।

AI 171 नहीं, अब AI 159 के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए एयर इंडिया का विमान 17 जून से उड़ान भरना शुरू करेगा। इसे फ्लाइट संख्या AI 159 के नाम से जाना जाएगा AI 171 नहीं। शुक्रवार को बूकिंग सिस्टम में इससे जुड़े बदलाव करने के लिए आग्रह किया गया।

इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी फ्लाइट नंबर IX 171 का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है। माना जाता है कि उड़ान संख्या '171' को बंद करना दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

बता दें कि इससे पहले 2020 में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का इस्तेमाल करना बंद किया था। इस हादसे में 21 लोग मारे गए थे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली