
Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। इसके चलते विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी लंदन जाने वाली फ्लाइट AI 171 में सवार थे। भीषण हादसे को देखते हुए एयर इंडिया ने फ्लाइट AI 171 को रिटायर कर दिया है। अब इस नाम से कोई उड़ान नहीं संचालित होगी।
उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक तक फ्लाइट संख्या 'AI 171' का संचालन कर रहा था। यह सामान्य चलन है कि भीषण हादसे के बाद एयरलाइंस उस उड़ान संख्या का इस्तेमाल बंद कर देती हैं।
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए एयर इंडिया का विमान 17 जून से उड़ान भरना शुरू करेगा। इसे फ्लाइट संख्या AI 159 के नाम से जाना जाएगा AI 171 नहीं। शुक्रवार को बूकिंग सिस्टम में इससे जुड़े बदलाव करने के लिए आग्रह किया गया।
इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी फ्लाइट नंबर IX 171 का इस्तेमाल बंद करने का फैसला किया है। माना जाता है कि उड़ान संख्या '171' को बंद करना दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
बता दें कि इससे पहले 2020 में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का इस्तेमाल करना बंद किया था। इस हादसे में 21 लोग मारे गए थे।