Tamil Nadu Assembly Elections बिहार और गुजरात की सफलता के बाद ओवैसी ने किया तमिलनाडु की ओर कूच

Published : Mar 01, 2021, 03:24 PM IST
Tamil Nadu Assembly Elections बिहार और गुजरात की सफलता के बाद ओवैसी ने किया तमिलनाडु की ओर कूच

सार

बिहार विधानसभा के बाद गुजरात नगर निकाय चुनाव में सफलता का स्वाद चखने के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तमिलनाडु विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

चेन्नई, तमिलनाडु. तमिलनाडु की 232 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा और फिर गुजरात निकाय चुनाव में सफलता का स्वाद चखने के बाद ओवैसी का हौसला बुलंद हुआ है। वे मानते भी हैं और कहते हैं कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। बता दें कि ओवैसी पार्टी के सदस्यों के साथ समीक्षा करने और उन्हें तमिलनाडु चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कहने राजस्थान निकले हैं।

जानें आगे की तैयारी

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव(Tamil Nadu Assembly Elections) के नतीजे 2 मई को आएंगे। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी अब तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। ओवैसी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता अगले साल यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं। औवेसी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता यूपी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे गुजरात निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?