Tamil Nadu Assembly Elections बिहार और गुजरात की सफलता के बाद ओवैसी ने किया तमिलनाडु की ओर कूच

बिहार विधानसभा के बाद गुजरात नगर निकाय चुनाव में सफलता का स्वाद चखने के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तमिलनाडु विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 9:54 AM IST

चेन्नई, तमिलनाडु. तमिलनाडु की 232 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा और फिर गुजरात निकाय चुनाव में सफलता का स्वाद चखने के बाद ओवैसी का हौसला बुलंद हुआ है। वे मानते भी हैं और कहते हैं कि मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। बता दें कि ओवैसी पार्टी के सदस्यों के साथ समीक्षा करने और उन्हें तमिलनाडु चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कहने राजस्थान निकले हैं।

जानें आगे की तैयारी

Latest Videos

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव(Tamil Nadu Assembly Elections) के नतीजे 2 मई को आएंगे। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी अब तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। ओवैसी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता अगले साल यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं। औवेसी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता यूपी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे गुजरात निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?