हलवा अरबी शब्द है लेकिन वित्त मंत्री उसकी पूजा कर रही हैं...ओवैसी ने कहा, इसका भी नाम बदलेंगे

Published : Jan 22, 2020, 02:07 PM IST
हलवा अरबी शब्द है लेकिन वित्त मंत्री उसकी पूजा कर रही हैं...ओवैसी ने कहा, इसका भी नाम बदलेंगे

सार

हलवा सेरेमनी के साथ बजट की छपाई का काम शुरू हुआ। एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हलवा शब्द पर तंज कसा। उन्होंने कहा, हलवा तो अरबी शब्द है। वित्त मंत्री उसकी पूजा कर रही थीं। 

नई दिल्ली. हलवा सेरेमनी के साथ बजट की छपाई का काम शुरू हुआ। एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हलवा शब्द पर तंज कसा। उन्होंने कहा, हलवा तो अरबी शब्द है। वित्त मंत्री उसकी पूजा कर रही थीं। क्या ये लोग इसका भी नाम बदल डालेंगे। असदुद्दीन ओवैसी लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं। इस बीच जब वित्त मंत्री की हलवा सेरेमनी की फोटो वायरल हुई तो उन्होंने हलवा शब्द पर बयान दिया।

"हलवा नहीं लाल मिर्ची हूं"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भाजपा मुझे हलवा समझने की भूल करती है। लेकिव मैं हलवा नहीं लाल मिर्ची हूं। इस दौरान असद्दुदीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को सीएए सहित कई मुद्दों पर बहस के लिए चुनौती दी।

1 फरवरी को पेश होगा बजट
1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाएगा। इसके लिए छपाई के काम की शुरुआत हलवा सेरेमनी से होती है। सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के दफ्तर में हलवा सेरेमनी हुई। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 

लोहे की कड़ाही में बनता है हलवा
वित्त मंत्रालय में लोहे की कड़ाही में हलवा बनाया जाता है। इसे कर्मचारियों के साथ-साथ वित्तमंत्री को भी परोसा जाता है। हलवा खाने के साथ ही बजट छपाई का काम शुरू हो जाता है।
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला