ओवैसी ने AAP और राहुल गांधी को दिखाया आइना, बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को इस वजह से मिलेगी बढ़त

2019 में भी विपक्ष ने मोदी सरकार को बेदखल करने के लिए महागठबंधन बनाया था परंतु जल्द ही टूट गया। सांसद ओवैसी ने कहा कि अगर विपक्ष का एक भी चेहरा बीजेपी के खिलाफ लड़ता है तो...

Dheerendra Gopal | Published : Jan 9, 2023 2:55 PM IST

Loksabha election 2024 prediction: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बयान देकर बीजेपी के खेमे के चेहरों पर खुशी बिखेर दी है। ओवैसी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसी खास चेहरे को खड़ा किया जाता है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को विपक्षी ताकतों पर स्पष्ट बढ़त मिलेगी। विपक्ष को हर एक सीट पर एकजुट होकर लड़ना चाहिए, ऐसा नहीं करते हैं तो चुनाव में बीजेपी को ही फायदा पहुंचने जा रहा है।

हर सीट पर विपक्ष का एक ही कैंडिडेट होना चाहिए...

Latest Videos

ओवैसी एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट के लिए इंटरव्यू दे रहे थे। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एकजुट होने की जरूरत है। विपक्ष को सभी 540 संसदीय क्षेत्रों के लिए कड़ी टक्कर देनी चाहिए इसके लिए सबको साथ आना होगा। क्योंकि 2019 में भी विपक्ष ने मोदी सरकार को बेदखल करने के लिए महागठबंधन बनाया था परंतु जल्द ही टूट गया।

कोई चेहरा न सामने लाए विपक्ष, केवल एकजुटता दिखाए

सांसद ओवैसी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए सारा ध्यान फोकस करना चाहिए। अगर विपक्ष का एक भी चेहरा बीजेपी के खिलाफ लड़ता है तो दूसरे को फायदा होगा। अगर यह मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल या राहुल गांधी होता है तो पीएम मोदी लाभ में होंगे।

ममता बनर्जी कभी करती विरोध कभी तारीफ करती...

यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा किया जाना चाहिए? ओवैसी ने कहा, 'ममता बनर्जी ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग की है। एक तरफ पीएम मोदी के खिलाफ प्रस्ताव पास करती हैं तो दूसरी ओर उनकी तारीफ करती हैं। ऐसे में क्या पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा होना चाहिए।'

विपक्ष के कई चेहरे आ गए हैं सामने...

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ AAP ने हाल ही में दावा किया कि 2024 की लड़ाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होगी। आप ने दावा किया कि भाजपा और पीएम मोदी, केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता, राष्ट्रीय राजधानी में उनके शासन के मॉडल और देश में आप के बढ़ते चुनावी प्रभाव से हिल गए हैं।

केंद्र में बीजेपी के विरोधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने भी अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर लांच कर बीजेपी के सामने खड़ा कर दिया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में फिर से लांच किया। साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पछाड़ने के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में पहचान बनाने का काम शुरू कर दिया है।

उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पहले सभी विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक साथ आने और 2024 में भाजपा के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ