इंडिगो की एयर होस्टेस खुशबू प्रधान जानें कैसे बन गई पायलट?

Published : Jun 10, 2025, 10:49 AM IST
इंडिगो की एयर होस्टेस खुशबू प्रधान जानें कैसे बन गई पायलट?

सार

इंडिगो की एयर होस्टेस खुशबू प्रधान ने पायलट बनने का सपना पूरा किया। उनकी प्रेरणादायक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन को सफलता का राज बताया।

नई दिल्ली: अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपने सपनों के पीछे भागना आसान नहीं होता, लेकिन अगर वो सपना आपको और ऊंचाईयों तक ले जाए तो? एक इंडिगो एयर होस्टेस ने ये कर दिखाया है। एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर पायलट बनने का सफ़र तय करने वाली खुशबू आज एक पायलट बन गई हैं। 

इंडिगो की एयर होस्टेस रहीं खुशबू प्रधान ने अपनी इस कामयाबी का एक वीडियो शेयर किया है। इंटरनेट पर छाया ये वीडियो लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है। वीडियो में एयर होस्टेस से पायलट की सीट तक के उनके गौरवशाली सफ़र को दिखाया गया है।

वीडियो की शुरुआत खुशबू के एयर होस्टेस की वर्दी में खड़े होने से होती है। फिर वो पायलट की ड्रेस में दिखाई देती हैं। उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा, "बरसों का इंतज़ार, मेहनत, सब्र, लगन और परिवार का साथ मुझे यहां तक लेकर आया है। मुझे यकीन है कि इन सबके साथ मैं एक बेहतरीन और कामयाब पायलट बनूंगी। मुझे अपने भविष्य का पता है, क्योंकि मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। बहुत कुछ देखा है, फिर भी हर बार और मज़बूत होकर उभरी हूँ। मुझे अपनी कहानी लिखनी है, एक विरासत बनानी है।" उन्होंने आगे कहा कि ये सफ़र सिर्फ़ उनका नहीं है। "पायलट बनना सिर्फ़ मेरा ही नहीं, मेरे परिवार का भी सपना था। उन्होंने भी मेरे साथ कड़ी मेहनत की है।"

कई लोगों ने कमेंट करके उन्हें बधाई दी और अपने अनुभवों से प्रेरित होकर ऐसे ही सपने पूरे करने की इच्छा जताई। कई लोगों ने लिखा, "आप सच्ची प्रेरणा हो। आपके सारे सपने पूरे हों, यही दुआ है।"

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज