Air India का बड़ा ऐलान: दिल्ली-वाशिंगटन फ्लाइट पहली सितंबर से होगी बंद

Published : Aug 11, 2025, 05:16 PM IST
Air India

सार

Air India ने 1 सितंबर से Delhi-Washington DC Flights को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया। Boeing 787-8 Dreamliner Retrofit Programme, Pakistan Airspace Closure और Operational Factors बने वजह। यात्रियों को Rebooking और Refund का विकल्प मिलेगा।

Air India Delhi Washington Flights: एयर इंडिया ने दिल्ली से वाशिंगटन डीसी (Washington DC) के बीच अपनी सीधी उड़ानों को 1 सितंबर से अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने कहा कि यह फैसला कई ऑपरेशनल फैक्टर्स की वजह से लिया गया है जिनमें Boeing 787-8 Dreamliner रेट्रोफिट प्रोग्राम और पाकिस्तान के एयरस्पेस (Pakistan Airspace) के बंद होने का असर शामिल है।

बोइंग 787-8 रेट्रोफिट प्रोग्राम से Fleet Shortfall

एयर इंडिया ने बताया कि उसने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 एयरक्राफ्ट के Retrofit Programme की शुरुआत की, जिसके कारण कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे। यह कार्यक्रम ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और भरोसा बढ़ाने के लिए है। इसमें Avionics और Critical Components को Industry Standards के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। यह प्रक्रिया 2026 के अंत तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: ऑफलाइन या ऑनलाइन, घर से कैसे करें कमाई, जानें 26 खास तरीके

पाकिस्तान एयरस्पेस क्लोजर से लंबी दूरी फ्लाइट प्रभावित

एयरलाइन ने कहा कि पाकिस्तान के एयरस्पेस के बंद होने से लंबी दूरी रूट्स पर उड़ानों का समय बढ़ गया है और Operational Complexity भी बढ़ी है। इससे Delhi-Washington Route को संचालित करना और मुश्किल हो गया है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सख्त जांच

यह फैसला उस घातक हादसे के दो महीने बाद आया है, जब 12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का Boeing 787-8 Dreamliner अहमदाबाद (Ahmedabad) में टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। हादसे में 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक की जान बची जबकि जमीन पर करीब 20 लोग मारे गए। हादसे के बाद सभी ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट की Fuel Switch सहित कई Critical Checks किए गए।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की लैंडिंग के बाद भी एक घंटे तक नहीं खुला दरवाजा, फ्लाइट के अंदर फंसे रहे लोग

यात्रियों के लिए Rebooking और Refund का विकल्प

जो यात्री 1 सितंबर के बाद Delhi-Washington DC Flights के लिए बुकिंग करा चुके हैं, उन्हें Air India की तरफ से संपर्क कर Rebooking, Alternate Routes या Full Refund का विकल्प दिया जाएगा।

यात्रियों को अभी भी वन-स्टॉप फ्लाइट्स के जरिए वाशिंगटन जाने का विकल्प रहेगा जो New York (JFK), Newark (EWR), Chicago और San Francisco से Air India के इंटरलाइन पार्टनर्स Alaska Airlines, United Airlines और Delta Air Lines के माध्यम से उपलब्ध होगा।

North America Routes जारी रहेंगे

Air India ने कहा कि वह भारत और नॉर्थ अमेरिका के छह डेस्टिनेशन—जिनमें कनाडा के टोरंटो (Toronto) और वैंकूवर (Vancouver) शामिल हैं, के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स जारी रखेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Presidential Suite: वो कमरा जहां पुतिन ठहरें, जानें क्यों है ये टॉप-सीक्रेट रूम
इंडिगो संकट के बीच यात्रियों के लिए गुड न्यूज या नया संकट? DGCA ने लिया चौंकाने वाला फैसला