एयर इंडिया की दिल्ली जा रही फ्लाइट की करनी पड़ी इमरजेंसी वापसी, जानें क्या है वजह

Published : Jun 16, 2025, 01:06 PM IST
Air India Landing

सार

Air India Emergency Landing: हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और फिलहाल विमान की जांच हो रही है।

Air India Emergency Landing: हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से विमान को उड़ान के कुछ समय बाद ही वापस हॉन्गकॉन्ग लौटना पड़ा। फ्लाइट नंबर AI315 ने तय समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन पायलट को उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी महसूस हुई।

हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग

इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस मोड़ दिया गया और हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। अच्छी बात ये रही कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अब एयर इंडिया की तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले को लेकर BJP पर अभिषेक बनर्जी ने साधा निशाना, दागे दिए 5 गंभीर सवाल

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

गौर करने वाली बात ये है कि सोमवार को बोइंग ड्रीमलाइनर से जुड़ी दो और घटनाएं भी हुईं। पहली घटना लंदन से चेन्नई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट की है, जिसे तकनीकी खराबी की वजह से लौटना पड़ा। दूसरी घटना में फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने पर वापस फ्रैंकफर्ट ले जाना पड़ा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट