Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 यात्री थे सवार

Published : Jun 12, 2025, 02:40 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 06:11 PM IST
Air India plane crash in Ahmedabad

सार

Air India Crash: अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयर इंडिया के एक विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। 

Air India flight crashed: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है। विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे। सभी की मौत हो गई है। 

 

 

हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंदन जा रहा था। विमान के गिरने के बाद मौके से काला घना धुआं उठता दिखाई दिया। 

 

 

क्रैश हुए विमान की पहचान एयर इंडिया 171 के रूप में हुई है। ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर के अनुसार इसने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। 

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा- घायलों के इलाज के लिए बनाएं ग्रीन कॉरिडोर

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के क्रैश होने की घटना से गहरा दुख हुआ। अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। घायल यात्रियों के तत्काल इलाज की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के लिए कहा है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था तय करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर तय करने के भी कहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है। बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।”

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग