
Air India plane crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने 260 लोगों की जान ली थी। AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) की रिपोर्ट से इस हादसे के कई रहस्य खुले हैं। बताया गया है कि हादसा टेकऑफ के चंद सेकंड में ही दोनों इंजन में इंधन की सप्लाई बंद होने के चलते हुआ। इससे इंजन बंद हो गए और फिर चालू नहीं हो सके। विमान के पायलटों के बीच हुई आखिरी बातचीत से भी पता चला है कि इंधन को लेकर परेशानी थी।
AAIB की रिपोर्ट के अनुसार विमान के टेकऑफ के चंद सेकंड के भीतर ही इंजन फ्यूल स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' पर चला गया था। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग से भी इस गड़बड़ी की ओर इशारा मिला है। रिकॉर्डिंग में सुना गया एक पायलट दूसरे से कहता है, "Why did you cut off?" (तुमने कट ऑफ क्यों किया?), दूसरा पायलट जवाब देता है, 'I Didn't Cut Off Fuel' (मैंने फ्यूल कट ऑफ नहीं किया)।
रिपोर्ट के अनुसार फ्यूल स्विच CUTOFF होने से इंजन को इंधन मिलना बंद हुआ, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए। इससे विमान को जरूरी थ्रस्ट नहीं मिला और वह जमीन पर गिर गया। कम ऊंचाई होने के चलते पायलट को समय नहीं मिला। हालांकि उन्होंने कोशिश की थी।
विमान के दोनों इंजनों के स्विच कटऑफ से रन पर स्विच हो गए थे। इससे पता चलता है कि पायलटों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की थी। यह जानकारी एन्हांस्ड एयरबोर्न फ़्लाइट रिकॉर्डर (EAFR) के आंकड़ों से मिली है।
EAFR रिकॉर्डिंग कुछ ही सेकंड बाद बंद हो गई थी। इसके तुरंत बाद, एक पायलट ने "मेडे" अलर्ट भेजा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने कॉल साइन के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने देखा कि विमान एयरपोर्ट के बाहर क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त विमान ईंधन से पूरी तरह लदा था। यह मेडिकल छात्रों के हॉस्टल से टकरा गया।