एयर इंडिया पेशाब कांड: शंकर मिश्रा की जमानत पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश, गवाह को लेकर कही यह बात

दिल्ली की एक कोर्ट ने एयर इंडिया के फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब (Air India urination case) करने के आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने कहा कि गवाह पुलिस के पक्ष में गवाही नहीं दे रहे हैं।

नई दिल्ली। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब (Air India urination case) करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत पर दिल्ली की एक कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। शंकर मिश्रा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद है।

सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि पुलिस द्वारा लाए गए गवाह उनके पक्ष में गवाही नहीं दे रहे हैं। एडिशनल सेशन जज हरज्योत सिंह भल्ला ने पुलिस और आरोपी की ओर से पेश वकील की दलीलें सुनीं और कहा कि वह मंगलवार को मिश्रा की जमानत अर्जी पर फैसला सुनाएंगे। जज ने कहा, "आपने (दिल्ली पुलिस) जिस गवाह का नाम लिया है, वह आपके पक्ष में गवाही नहीं दे रहा है। शिकायतकर्ता के बयान और इला बेनर्जी (गवाह) के बयान में विरोधाभास है।"

Latest Videos

पुलिस ने किया जमानत का विरोध

कोर्ट में पुलिस की ओर से आरोपी को जमानत दिए जाने का विरोध किया गया। पुलिस ने कहा कि इस घटना के चलते भारत की छवि दुनिया में धुमिल हुई है। इसपर जज ने कहा, "यह घिनौना हो सकता है, लेकिन यह एक अलग मामला है। इसमें नहीं जाना चाहिए। आइए देखें कि कानून इससे कैसे निपटता है।" पुलिस की ओर से कोर्ट में बताया गया कि शंकर मिश्रा ने जांच में सहयोग नहीं किया था। उसने अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर दिए थे। इसपर जज ने पूछा कि आरोपी को यह कैसे पता चला कि उसके खिलाफ इस केस में एफआईआर दर्ज हुआ है। इसपर पुलिस की ओर से जवाब दिया गया कि आरोपी को मीडिया से केस दर्ज होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें- गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, तय होगा बैन सही या गलत

क्या है मामला?

बता दें कि 26 नवंबर 2022 को शंकर मिश्रा एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था। वह बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहा था। घटना के वक्त शंकर मिश्रा नशे में था। उसने बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था। केस दर्ज होते ही शंकर मिश्रा फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा की तलाश में मुंबई और बेंगलुरु में कई दिनों तक छापेमारी की। 7 जनवरी को पुलिस को शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। इसके बाद से शंकर मिश्रा जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: तिरंगा फहराने के साथ ही राहुल-प्रियंका दिखे मस्ती के मूड में, घुटनों के दर्द ने दूर किया अहंकार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh