
नई दिल्ली। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब (Air India urination case) करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत पर दिल्ली की एक कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। शंकर मिश्रा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद है।
सोमवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि पुलिस द्वारा लाए गए गवाह उनके पक्ष में गवाही नहीं दे रहे हैं। एडिशनल सेशन जज हरज्योत सिंह भल्ला ने पुलिस और आरोपी की ओर से पेश वकील की दलीलें सुनीं और कहा कि वह मंगलवार को मिश्रा की जमानत अर्जी पर फैसला सुनाएंगे। जज ने कहा, "आपने (दिल्ली पुलिस) जिस गवाह का नाम लिया है, वह आपके पक्ष में गवाही नहीं दे रहा है। शिकायतकर्ता के बयान और इला बेनर्जी (गवाह) के बयान में विरोधाभास है।"
पुलिस ने किया जमानत का विरोध
कोर्ट में पुलिस की ओर से आरोपी को जमानत दिए जाने का विरोध किया गया। पुलिस ने कहा कि इस घटना के चलते भारत की छवि दुनिया में धुमिल हुई है। इसपर जज ने कहा, "यह घिनौना हो सकता है, लेकिन यह एक अलग मामला है। इसमें नहीं जाना चाहिए। आइए देखें कि कानून इससे कैसे निपटता है।" पुलिस की ओर से कोर्ट में बताया गया कि शंकर मिश्रा ने जांच में सहयोग नहीं किया था। उसने अपने सभी मोबाइल फोन बंद कर दिए थे। इसपर जज ने पूछा कि आरोपी को यह कैसे पता चला कि उसके खिलाफ इस केस में एफआईआर दर्ज हुआ है। इसपर पुलिस की ओर से जवाब दिया गया कि आरोपी को मीडिया से केस दर्ज होने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें- गुजरात दंगों पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, तय होगा बैन सही या गलत
क्या है मामला?
बता दें कि 26 नवंबर 2022 को शंकर मिश्रा एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था। वह बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहा था। घटना के वक्त शंकर मिश्रा नशे में था। उसने बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था। केस दर्ज होते ही शंकर मिश्रा फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा की तलाश में मुंबई और बेंगलुरु में कई दिनों तक छापेमारी की। 7 जनवरी को पुलिस को शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। इसके बाद से शंकर मिश्रा जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: तिरंगा फहराने के साथ ही राहुल-प्रियंका दिखे मस्ती के मूड में, घुटनों के दर्द ने दूर किया अहंकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.