Delhi air pollution: अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली को पॉल्युशन से राहत नहीं, AQI 381 दर्ज हुआ

दिल्ली में वायु प्रदूषण(Delhi air pollution) की स्थिति में लंबे समय बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)381 दर्ज किया गया। अगले 2-3 दिनों तक हवा ऐसे ही खराब बनी रहेगी।  मौसम का बिगड़ा मिजाज भी वायु प्रदूषण की वजह बना हुआ है।

नई दिल्ली. सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली में वायु प्रदूषण(Delhi air pollution) की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR)सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)381 दर्ज किया गया। अगले 2-3 दिनों तक हवा ऐसे ही खराब बनी रहेगी। मौसम का बिगड़ा मिजाज भी वायु प्रदूषण की वजह बना हुआ है। रविवार को एनसीआर का मानेसर 412 एक्यूआई के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर रिकॉर्ड हुआ। 404 एक्यूआई के साथ दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित व 401 एक्यूआई के साथ हिसार तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है। टेम्परेचर गिरने अगले 2-3 दिनों तक वायु प्रदूषण में कोई सुधार की गुंजाइश नहीं है।

पराली का धुआं न के बराबर प्रदूषण फैला रहा 
पहले पराली जलाने को वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण माना जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं है। सफर संस्था के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाओं से टेम्परेचर गिरा है। इस वजह से भी प्रदूषण बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि 5 जनवरी से टेम्परेचर और नीचे आएगा, इससे हवा अधिक खराब होगी। दिल्ली के ये पांच इलाके-ओखला, जहांगीरपुरी, रोहिणी, पटपड़गंज और अलीपुर सबसे अधिक प्रदूषित बने हुए हैं।

Latest Videos

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।

यह भी पढ़ें
EWS कोटा का मानक अगले साल होगा संशोधित, SC में सरकार का हलफनामा, पूर्व के मानदंड ही रहेंगे लागू
Pegasus spyware: सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी ने मांगी जासूसी से पीड़ितों से जानकारी, 7 जनवरी तक दें साक्ष्य
Vaishno Devi Mandir में पर्ची सिस्टम बंद, ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही होंगे माता के दर्शन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह