राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार रात को प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। यहां लोग पटाखे पर लगे बैन के बावजूद इन्हें चलाते नजर आए। पटाखे और पराली के जलाने से राजधानी के कई हिस्सों में आबोहवा और ज्यादा खराब हो गई। दिल्ली में एनजीटी ने 30 नवंबर तक पटाखों की खरीदारी और जलाने पर बैन लगाया है।
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार रात को प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया। यहां लोग पटाखे पर लगे बैन के बावजूद इन्हें चलाते नजर आए। पटाखे और पराली के जलाने से राजधानी के कई हिस्सों में आबोहवा और ज्यादा खराब हो गई। दिल्ली में एनजीटी ने 30 नवंबर तक पटाखों की खरीदारी और जलाने पर बैन लगाया है।
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के आनंद बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 481, एयर पोर्ट एरिया में 444, आईटीओ में 457, लोधी रोड में 414 तक पहुंच गया। वहीं, नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार चला गया। गुरुग्राम में हवा का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया।
धुंध की मोटी चादर छाई
राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार रात को धुंध की मोटी चादर छा गई। इससे पहले विशेषज्ञों एवं सरकारी एजेंसियों ने दिवाली की रात को लेकर गंभीर अनुमान जताया था। माना जा रहा है यह दिवाली के बाद जलाए गए पटाखों की वजह से हुआ।