फिर फिसली आजम खान की जुबान, मॉब लिंचिंग पर दिया विवादित बयान

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अब मॉब लिचिंग पर कहा- यह वो सजा है, जो देश के मुसलमान 1947 से भोग रहे हैं। 

लखनऊ. रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अब मॉब लिचिंग पर कहा- यह वो सजा है, जो देश के मुसलमान 1947 से भोग रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा, अब जो भी होगा, मुसलमान उसका सामना करेंगे। हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं गए ये बात मौलाना आजाद , जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछी जाना चाहिए। उन्होंने कहा- बापू की अपील पर मुस्लमान पाकिस्तान नहीं गए। बापू ने कहा था ये देश तुम्हारा है, अगर बंटवारा बाकी के मुसलमान भी चाहते तो देश की ये सूरत नहीं होती। 


मुसलमान बंटवारे के हिस्सेदार नहीं
मॉब लिंचिंग की घटनाओं से आहत आजम खान ने कहा- मुसलमान बंटवारे के हिस्सेदार नहीं थे और उसके गुनाहगार भी नहीं है। आज उसकी सजा मिल रही है। मुसलमान बंटवारे के बाद से लगातार सजा भुगत रहा है।

Latest Videos


भू माफिया घोषित

आजम खान को रामपुर में भू माफिया घोषित किया। उनपर जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं। प्रशासन के मुताबिक, आजम खान का नाम भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज करा दिया है। कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। भू माफिया दरअसल उसे कहा जाता जो जमीन पर कब्जा करने और उसे हड़पने का आदी हो। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts