
Operation Sindoor: IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों ने झूठी खबरें चला रही है और यह दिखाने की कोशिश की कि भारत को इस ऑपरेशन में नुकसान हुआ है।
आगे डोभाल ने कहा कि अब तक कोई भी यह नहीं दिखा पाया कि भारत को क्या नुकसान हुआ। उनके पास न तो कोई फोटो है और न ही कोई सैटेलाइट इमेज। उन्होंने कि अगर पाकिस्तान ने वाकई कोई नुकसान किया होता, तो कम से कम एक टूटा हुआ शीशा तो नजर आता। ऑपरेशन के दौरान भारत ने कोई गलती नहीं की। सेना को पूरी जानकारी थी कि कहां हमला करना है और क्या करना है, और हमने बिलकुल सही जगह पर निशाना लगाया था।
विदेशी मीडिया में दावा किया गया था कि इस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को लड़ाकू विमानों का नुकसान हुआ था। हालांकि भारत ने ये तो माना है कि कुछ प्लेन गिरे लेकिन ये स्वीकार नहीं किया है कि इन प्लेन को पाकिस्तान ने गिराया था।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान चली गई थी। इस हमले का जवाब भारत ने 7 मई को मुंहतोड़ दिया। भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अंदर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने करीब 100 आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद 10 मई को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें: ₹250 करोड़ वाली रहस्यमयी कार का कौन है असली मालिक? अंबानी और अडानी का नहीं है नाम
NSA अजीत डोभाल ने IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। उन्होंने बताया कि इस मिशन में भारत ने पूरी तरह से Made in India Technology का इस्तेमाल किया। हमारे सभी हमले बिलकुल सटीक थे और सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। इनमें कोई भी ठिकाना सीमा के पास नहीं था।
डोभाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आप एक ऐसे देश और सभ्यता का हिस्सा हैं जो हजारों सालों से संघर्षों से गुजरती रही है। हमारे पूर्वजों ने देश को बचाने के लिए कई अपमान और तकलीफें सही होंगी। एक राष्ट्र और राज्य अलग होते हैं भारत एक राष्ट्र के रूप में हजारों वर्षों से जिंदा है।”