EVM पर सवाल करने को लेकर अजीत पवार ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- जीते तो ईवीएम ठीक, हारे तो खराब

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाने को लेकर सरकार में अपनी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। अजीत पवार ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम से चुनाव के बाद ही राजस्थान और पंजाब मे सरकार बनाई।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 8:43 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाने को लेकर सरकार में अपनी ही सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। अजीत पवार ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम से चुनाव के बाद ही राजस्थान और पंजाब मे सरकार बनाई। पवार ने कहा, जब उन्हें बहुमत मिलता है, तो वे कहते हैं, सब ठीक है, लेकिन जब हार जाते हैं तो कहते हैं कि ईवीएम मैनेज किया गया। 

दरअसल, अजीत पवार कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले के कानून बनाने के सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। पवार ने कहा, पार्टियों को बहुमत मिल जाता है, तो वे कहती हैं, सब ठीक है, लेकिन जब बुरी तरह से हारते हैं, तो कहते हैं कि ईवीएम मैनेज किया गया। 

Latest Videos

मेरा ईवीएम पर पूरा भरोसा
डिप्टी सीएम ने कहा, पार्टियों के कार्यकर्ता कहते हैं कि हमें गांव में 10 हजार में से 8000 वोट मिलने थे। लेकिन ये उल्टा हुआ, यानी ईवीएम खराब है। लेकिन ईवीएम ठीक चल रहा है। यह पेपरलेस है। मेरा ईवीएम पर पूरा भरोसा है। यह अच्छे से काम करती है। इससे पहले अजीत पवार ने बुधवार को कहा था कि वे अपने निजी आधार पर कह सकते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वोटों की सही संख्या दिखाती है। 

क्या है मामला ?
महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष रहते हुए नाना पटोले ने राज्य विधानसभा से एक ऐसा कानून बनाने का सुझाव दिया था , जिससे वोटरों को ईवीएम के साथ साथ बैलेट से मतदान करने का विकल्प भी स्थानीय और राज्य विधानसभा चुनाव में मिल सके। हालांकि, बाद में नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death