इस्तीफा देने के बाद बोले अजित पवार, कोर्ट के फैसले के बाद लिया निर्णय, एनसीपी में था और हूं

उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार बुधवार को पहली बार मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में था और हूं। क्या आपके पास मुझे पार्टी से निकालने की लिखित जानकारी है? मैं पार्टी में था और हूं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 7:21 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। जिसमें उन्होंने विधायक पद की शपथ लेने के बाद कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में था और हूं। क्या आपके पास मुझे पार्टी से निकालने की लिखित जानकारी है? मैं पार्टी में था और हूं। 

पार्टी तय करेगी भूमिका

Latest Videos

एनसीपी में वापस लौटने के बाद अजित पवार ने कहा, नई सरकार में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला मैंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किया। इसके बाद मैंने अपने पार्टी नेताओं से बात की थी।  इससे पहले अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुस्कराते हुए वहां सबको चौंका दिया जब उनके वहां पहुंचते ही उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने उन्हें गले लगा लिया। 

बुलाया गया है विधानसभा का विशेष सत्र 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज यानी बुधवार की सुबह 8 बजे विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही थी, वहीं उससे पहले सभी विधायकों को शपथ दिलवाने को कहा था। 

उद्धव करेंगे सरकार का नेतृत्व 

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने बहुमत ना होने की बात कही और पद छोड़ दिया। इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनना तय हो गया। देर शाम तीनों पार्टियों की बैठक हुई और उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया गया। उद्धव ठाकरे 28 नवंबर, शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल