नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकी देने वाला अजमेर का हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती अरेस्ट

पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथिततौर पर गलत बयान देने वाली भाजपा से सस्पेंड नुपूर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाला हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का खादिम और हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती (Salman chishti) को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 6, 2022 1:21 AM IST / Updated: Jul 06 2022, 09:53 AM IST

अजमेर. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के खादिम और हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती (Salman chisti) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है। सलमान ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथिततौर पर गलत बयान देने वाली भाजपा से सस्पेंड नुपूर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी दी थी। उसने ने एक विडियो शूट कर वायरल किया था। करीब दो मिनिट 50 सेकेंड के इस विडियो में सलमान धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए खुलेआम नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को कत्ल किये जाने की धमकी दे रहा है। यह ठीक वैसा ही वीडियो है, जो उदयपुर में कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder) के हत्यारे रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने घटना से पहले वायरल किया था। इधर, अमरावती में 4 लोगों को पकड़ा गया है। सिटी कोतवाली की इंस्पेक्टर नीलिमा अराज ने बताया कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले लोगों को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

सलमान की गिफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं
हिस्ट्रीशीटर सलमान के खिलाफ अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने सलमान के घर के अलावा उसके छुपने की आशंका वाले ठिकानों पर छापा मारा था। सलमान ने नुपूर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर ईनाम में देने की बात कही थी। उसने ये बयान नशे की हालत में दिया था। जब सोमवार को उसका वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस एक्टिव हुई। सलमान को खादिम मोहल्ला स्थित उसके घर से ही पकड़ा गया। इस दौरान अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान डीएसपी संदीप सारस्वत, थाना प्रभारी दलबीर सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

Latest Videos

साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का केस
एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा कि सलमान चिश्ती को पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट और विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के मामले में FIR दर्ज करके गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ करेगी कि उसने ये वीडियो क्यों और किसके कहने पर बनाया। इसके पीछे मकसद क्या था। सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर मर्डर के साथ ही 13 से अधिक मामले चले थे, जिसमें से अब सिर्फ 1 में ट्रायल जारी है।

यह भी पढ़ें
ये है नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाला आरोपी, जानिए इसकी कुंडली...13 थानों में चल रहे हैं केस
नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से 117 पूर्व जज और ब्यूरोक्रेट्स नाराज, CJI को खुला लेटर लिखा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts