पंजाब: सुखबीर बादल की कार पर हमला, फायरिंग में 4 समर्थक जख्मी, अकाली दल ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ। अकाली दल ने हमले के पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहाराया है। इस हमले के बाद कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाठी डंडे और पत्थर भी चले और फायरिंग भी हुई।

अमृतसर. पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ। अकाली दल ने हमले के पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहाराया है। इस हमले के बाद कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाठी डंडे और पत्थर भी चले और फायरिंग भी हुई।

जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहा है। यहां सोमवार को आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी झड़प हुई थी। सुखबीर बादल की कार पर उस समय हमला हुआ, जब वे अकाली दल के प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे। 

Latest Videos


कोर्ट कॉम्प्लैक्स में हुआ हंगामा
बताया जा रहा है कि हंगामा कोर्ट कॉम्प्लैक्स में हुआ। यहां सुखबीर बादल के काफिले पर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद यहां फायरिंग भी हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। इस दौरान सुखबीर बादल की कार पर पथराव किया गया, हालांकि, वे उस वक्त गाड़ी पर मौजूद नहीं थे। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया था। 

सुखबीर बादल बोले- हमारे कार्यकर्ताओं को गोलियां लगीं
वहीं, इस घटना को लेकर सुखबीर बादल ने कहा, इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। इस हिंसक झड़प में 3 अकाली कार्यकर्ताओं को गोलियां लगीं। स्थानीय विधायक के बेटे की ओर से फायरिंग की गई। झड़प में पुलिस की तरफ से कोई बीच बचाव भी नहीं किया गया। 
 
4 अकाली कार्यकर्ता हुए जख्मी
बताया जा रहा है कि इस भिड़त में अकाली दल के 4 कार्यकर्ता जख्मी हो गए। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए यह सब किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग