अलपुझा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, KC VENUGOPALने चौंकाया, दर्ज की बड़ी जीत

ALAPPUZHA Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए K. C VENUGOPAL, इंडियन नेशनल काँग्रेस ने 404560 (+ 63513) वोट हासिल करके जीत हासिल की है। 

 

Rupesh Sahu | Published : Jun 1, 2024 6:53 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 10:39 PM IST

ALAPPUZHA Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने केरल की अलपुझा सीट पर शोभा सुरेंद्रन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से के. सी. वेणुगोपाल और माकपा ने ए. एम. आरिफ को उतारा है। K. C VENUGOPAL, इंडियन नेशनल काँग्रेस ने 404560 (+ 63513) वोट हासिल करके जीत हासिल की है। 

अलपुझा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- CPIM कैंडीडेट एडवोकेट एएम आरिफ ने 2019 में अलपुझा सीट जीता

- 2019 में आरिफ को 445970, कांग्रेस की शनिमोल को 435496 वोट मिला

- A.M. Ariff ने 2019 में अपनी कुल प्रॉपर्टी एक करोड़ रु. शो किया

- कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने अलपुझा लोकसभा चुनाव 2014 जीता

- वेणुगोपाल ने 2014 में अपनी संपत्ति 1 करोड़, कर्जा 4 लाख दिखाया

- केसी वेणुगोपाल ने 2014 में सीपीएम के सीबी चंद्रबाबू को हराया

- 2009 में INC ने अलपुझा सीट जीता, केसी वेणुगोपाल विनर बने

- वेणुगोपाल ने 2009 के एफीडेविट में 34 लाख की प्रॉपर्टी शो किया

नोटः अलाप्पुझा लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 1356701 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1271324 थी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार एडवोकेट एएम आरिफ को जनता ने 2019 में अपना सांसद सेलेक्ट किया था। आरिफ को 445970 वोट मिला था। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट शनिमोल उस्मान को 435496 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 10474 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में अलाप्पुझा की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल को जिताया था। 462525 वोट के साथ वेणुगोपाल सांसद बने। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार सीबी चंद्रबाबू को हराया था। उन्हें 443118 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 19407 वोट था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts