ओडिशा में जारी किया गया अलर्ट

भारी वर्षा की आशंका के बीच संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के 15 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।राज्य में गुरुवार से भारी बारिश होने की आशंका जतायी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 1:21 PM IST

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने आगामी गुरुवार से भारी वर्षा की आशंका के बीच संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को राज्य के 15 जिलों को अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में विक्षोभ के कारण गुरुवार से भारी बारिश होने की आशंका जतायी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। विशेष राहत आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के सचिव पीके जेना ने जिलाधिकारियों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘अत्यधिक/भारी वर्षा की स्थिति में बाढ़/जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को सतर्क रखें। स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखें।’’ 

यहां रखी जा रही निगरानी 

जिन जिलों को अलर्ट पर रखा गया, उनमें बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, गंजाम, पुरी, गजपति, कोरापुट, रायगढ़, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नौपाड़ा और मलकानगिरी शामिल हैं।

Share this article
click me!