ओडिशा में जारी किया गया अलर्ट

Published : Nov 05, 2019, 06:51 PM IST
ओडिशा में जारी किया गया अलर्ट

सार

भारी वर्षा की आशंका के बीच संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के 15 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है।राज्य में गुरुवार से भारी बारिश होने की आशंका जतायी है।

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने आगामी गुरुवार से भारी वर्षा की आशंका के बीच संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को राज्य के 15 जिलों को अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में विक्षोभ के कारण गुरुवार से भारी बारिश होने की आशंका जतायी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। विशेष राहत आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के सचिव पीके जेना ने जिलाधिकारियों को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘अत्यधिक/भारी वर्षा की स्थिति में बाढ़/जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को सतर्क रखें। स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखें।’’ 

यहां रखी जा रही निगरानी 

जिन जिलों को अलर्ट पर रखा गया, उनमें बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, गंजाम, पुरी, गजपति, कोरापुट, रायगढ़, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नौपाड़ा और मलकानगिरी शामिल हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला