नेहरू से लेकर बाजपेयी-मोदी तक ने की शांति की कोशिश लेकिन पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं...

Published : May 24, 2025, 08:29 PM IST
All-party delegation to five nations led by DMK MP MP Kanimozhi Karunanidhi arrive at Moscow Domodedovo International Airport

सार

Kanimozhi Russia visit: कनीमोझी की अगुवाई में रूस पहुंचे भारतीय ऑल-पार्टी डेलिगेशन ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- 'आतंकवाद और आतंकवाद को समर्थन एक ही है'। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सख्त नीति दुनिया को दिखाई जा रही है।

Kanimozhi Russia visit: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा PoJK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, भारत की वैश्विक कूटनीति ने एक और बड़ा कदम उठाया है। डीएमके सांसद डॉ. कनीमोझी (Kanimozhi) के नेतृत्व में सात-सदस्यीय ऑल-पार्टी डेलिगेशन (All-Party Delegation) रूस पहुंचा है, जहां उन्होंने आतंकवाद और भारत-पाक संबंधों को लेकर बेहद स्पष्ट और सख्त संदेश दिया।

कनीमोझी बोलीं: अब कोई बहाना नहीं, आतंक को आतंक कहो

मॉस्को (Moscow) में संवाददाताओं से बातचीत में डीएमके (DMK) सांसद कनीमोझी ने कहा कि पंडित नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों ने भारत-पाक शांति की कोशिश की लेकिन हर बार हमें आतंकवादी हमलों से नुकसान हुआ। अब वक्त आ गया है कि हम आतंकवाद को स्पष्ट रूप से पहचानें और कोई बहाना न स्वीकारें। प्रधानमंत्री ने भी साफ कर दिया है कि आतंकवाद और उसका समर्थन, दोनों एक ही हैं।

ऑल-पार्टी डेलिगेशन में शामिल नेता

इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। इस डेलीगेशन में राजीव राय (सपा), कैप्टन बृजेश चौटा (भाजपा), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), अशोक कुमार मित्तल (आप) और पूर्व राजदूत मंज़ीव एस पुरी हैं। यह डेलिगेशन रूस के बाद स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया का दौरा करेगा।

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, रूस के पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात

मॉस्को में भारतीय दूतावास पहुंच कर डेलिगेशन ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पूर्व रूसी प्रधानमंत्री और RISS के निदेशक मिखाइल फ्राडकोव (Mikhail Fradkov) से मुलाकात कर वैश्विक सुरक्षा और आतंकवाद पर बातचीत की। कनीमोझी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: हमने वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों और आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की।

 

 

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक वार

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इसमें पाकिस्तान और PoJK के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे दोनों देशों में तनाव और बढ़ा।

UNSC सदस्य देशों में जाएंगी डेलिगेशन टीमें

17 मई को घोषित हुआ कि भारत के सात ऑल-पार्टी डेलिगेशन UNSC सदस्य देशों का दौरा करेंगे। इसका मकसद भारत की आतंकवाद पर Zero Tolerance Policy को दुनिया के सामने रखना और राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करना है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना
टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा