कोरोना: यूपी में 24 से 31 मार्च तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, शैक्षणिक संस्थानों के लिए बनाए अलग से नियम

 यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 24 से 31 मार्च तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। होली के त्योहार और कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने कहा कि अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं वे भी 25 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 2:56 AM IST / Updated: Mar 23 2021, 09:56 AM IST

लखनऊ. यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 24 से 31 मार्च तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। होली के त्योहार और कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने कहा कि अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं वे भी 25 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेंगी। 


उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति


उत्तर प्रदेश में कोरोना के कन्फर्म केस 6,08,076 हैं, जिनमें एक्टिव केस 3396 हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 761 एक्टिव केस हैं। 


उत्तर प्रदेश के किन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं?

 

Share this article
click me!