सरकारी धन के दुरुपयोग में फंसे जगन मोहन रेड्डी, अंडा पफ पर खर्च किए 3.63 करोड़

Published : Aug 21, 2024, 10:29 AM ISTUpdated : Aug 21, 2024, 11:56 AM IST
jagmohan reddy

सार

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रेड्डी ने 3.63 करोड़ रुपये सिर्फ वर्करों को अंडा पफ खिलाने पर ही खर्च कर दिए हैं।  

नेशनल न्यूज। आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए कई बार चर्चा में आ चुका है। हांलाकि अब उनकी सरकार नहीं है लेकिन पिछले पांच साल में अंडा पफ पर उन्होंने सरकारी धन से करीब साढ़े 3 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं। यह खर्च भी उन्होंने सरकारी खाते से ही किया है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि इससे पहले भी रेड्डी पर इस प्रकार के आरोप लग चुके हैं।

रेड्डी ने पांच सालों में खूब लुटाया सरकारी धन  
पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार 2019 से 2024 तक थी। इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनपर आरोप लगे हैं कि अपने घर को सजाने के लिए रेड्डी ने सरकारी धन के साथ अपनी पावर का भी गलत इस्तेमाल किया है। ये भी आरोप लगे हैं कि रेड्डी सरकार ने किस प्रकार अधिकारिक जीओ और बिलों को उजागर कर करोड़ों रुपये लूटे हैं। अब सत्ता जाने के बाद पिछले पांच साल में जगमोहन ने धन का जो भी दुरुपयोग किया है उस सब का एक-एक कर हिसाब किया जाएगा।

एनडीए सरकार ने दिए जांच के आदेश
केंद्र की एनडीए सरकार ने पूर्व सीएम की ओर से की गई वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में जांच के निर्देश दिए गए हैं। ताजा आरोप यह है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने पिछले पांच वर्षों में वहां काम करने वालों को अंडा पफ उपलब्ध कराने के लिए 3.62 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। धन का ऐसा दुरुपयोग सुनकर हर कोई चौंक जा रहा है।

खाने पीने पर 72 लाख से कहीं ज्यादा खर्च किया
जांच में पता चला है कि जगनमोहन रेड्डी ने खाने-पीने की चीजों पर काफी पैसे लुटाए हैं। सरकार औसतन प्रति वर्ष 72 लाख रुपये खर्च करती है। ऐसे में देखा जाए तो सीएमओ की ओर से रोज लगभग 1000 अंडा पैटीज खाई गई। इस हिसाब से पांच साल में लगभग 18 लाख एग पफ्स खाए गए। 

रेड्डी और उनके परिवार की ओर से बेवजह खर्च किए सरकारी धन, सुरक्षा कर्मियों की बढ़ी हुई तैनाती, रुशिकोंडा महल निर्माण, व्यक्तिगत छुट्टियों के लिए विशेष उड़ानों और हेलिकॉप्टरों के प्रयोग का खर्च पहले ही उजागर किया जा चुका है। 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना