Ambedkar Jayanti : बाबा साहेब के विचार हमारे लिए प्रेरणापुंज, इसीलिए योजनाओं में गरीबों का ध्यान रखा : मोदी

Ambedkar Jayanti 2022 :  देश भर में आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। सुबह लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मंत्री, सांसदों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। उधर, भाजपा कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) समेत तमाम नेताओं ने आज संसद और देश के अलग-अलग हिस्सों में भारत के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए एक समावेशी समाज का निर्माण करें। 

संसद में नेता, मंत्रियों ने अर्पित किए पुष्प



राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और अन्य सांसदों ने भी संसद के सेंट्रल हॉल में डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी 131 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह "उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।

Latest Videos

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-  डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। 

1990 में बाबा साहेब को मिला था भारत रत्न 
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने डॉ. बी आर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान निर्माता होने के नाते आधुनिक भारत की नींव रखी। अम्बेडकर जयंती पर बाबासाहेब को विनम्र श्रद्धांजलि! आइए हम उनके आदर्शों का पालन करते हुए एक समावेशी समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। 1990 में डॉ. अम्बेडकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें बाबा साहेब की 131वीं जयंती: जानिए कहां है संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली,बड़ा रोचक है किस्सा

भाजपा ऑफिस में भी कार्यक्रम



भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (JP Nadda) ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नड्डा के अलावा संगठन से जुड़े विभिन्न नेताओं ने भी बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद किया। भाजपा के ट्विटर हैंडल पर इस कार्यक्रम को लाइव किया गया। 

यह भी पढ़ें Ambedkar Jayanti: अंबेडकर से जुड़े रोचक फैक्ट: 9 भाषाओं के जानकार थे अंबेडकर, 9 साल की रमा बाई से हुई थी शादी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market