कोरोना को हराने के लिए दिल्ली का मॉडल अपना रहा है अमेरिका, 90% पहुंचा रिकवरी रेट

कोरोना से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगर साबित हुई है। दिल्ली में 900 से अधिक बीमार लोगों को इस थेरेपी से ठीक किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अमेरिका में भी प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज किया जाएगा।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 12:20 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगर साबित हुई है। दिल्ली में 900 से अधिक बीमार लोगों को इस थेरेपी से ठीक किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अमेरिका में भी प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज किया जाएगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक, देश की राजधानी में कोरोना के खिलाफ प्लाज्मा थेरेपी को मिली सफलता को देखते हुए विदेशों में भी दिल्ली मॉडल को फॉलो किया जा रहा है।

दिल्ली के बाद दुनिया ने अपनाया प्लाज्मा थेरेपी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, सबसे पहले प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल दिल्ली में किया गया। इसके बाद पूरे देश में किया गया। अब पूरी दुनिया में इसे अपनाया जा रहा है। इस थेरेपी के जरिए 900 से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है। 

- अरविंद केजरीवाल ने कहा, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐलान किया है कि अमेरिका के अंदर भी प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू होगा।

दिल्ली में 90% रिकवरी रेट
दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। ऐसा रिकवरी रेट पाने वाला दिल्ली पहला राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है। 

डेथ रेट 0% करने का लक्ष्य
दिल्ली में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 14000 कोविड बेड्स हैं। वहीं डेथ रेट की बात करें तो दिल्ली में डेथ रेट घटकर 1.4 प्रतिशत पहुंच गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा, सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी में डेथ रेट 0% करने का टारगेट है।

Share this article
click me!