"हम बीच में नहीं आएंगे..." भारत-पाक तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान, JD Vance का दो टूक संदेश

Published : May 09, 2025, 07:14 AM IST
JD Vance

सार

JD Vance On Operation Sindoor: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यह लड़ाई अमेरिका से जुड़ी नहीं है इसलिए हम इसमें शामिल नहीं होंगे।

JD Vance On Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका ने साफ किया है कि वह इस मामले में दखल नहीं देगा। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यह लड़ाई अमेरिका से जुड़ी नहीं है, इसलिए हम इसमें शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु हथियारों से लैस देशों को शांति बनाए रखने और तनाव कम करने के लिए जरूर प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा वेंस ने चिंता जताई कि कहीं यह तनाव किसी बड़े युद्ध में न बदल जाए।

जे.डी. वेंस का दो टूक संदेश

जब उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितनी चिंतित है, तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं दोनों परमाणु शक्तियां आपस में टकराएं और कोई बड़ा संघर्ष न हो। वेंस ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका का इस संघर्ष में कोई सीधा काम नहीं है, लेकिन वह दोनों देशों के बीच तनाव कम होते हुए देखना चाहता है।

 

 

तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों को करेंगे प्रोत्साहित

अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका इस तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों को प्रोत्साहित कर सकता है, लेकिन वह ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा, जो सीधे तौर पर अमेरिका का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास इस संघर्ष को नियंत्रित करने की क्षमता नहीं है। जेडी वेंस पहले से ही यह मानते आए हैं कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय संघर्षों से दूर रहना चाहिए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?