अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था पर अजित डोभाल के साथ बैठक की, आईबी चीफ सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद

देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बता दें कि बैठक उस वक्त हो रही है जब देश के कई हिस्सों में सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 2:10 PM IST

नई दिल्ली. देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बता दें कि बैठक उस वक्त हो रही है जब देश के कई हिस्सों में सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान जेएनयू में हुई हिंसा भी प्रमुख चर्चा का विषय है।

आईबी चीफ भी थे मौजूद
बैठक में अजीत डोभाल के अलावा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी चीफ अरविंद कुमार और दूसरे सीनियर अधिकारी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में देश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। 

Latest Videos

मुंबई में सीएए के खिलाफ निकाली गई रैली
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंहा और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुंबई में गांधी शांति यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर एनसीपी चीफ शरद पवार पहुंचे। उनके साथ नवाब मलिक, प्रकाश आंबेडकर और पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे। 

दिसंबर में बना नागरिका (संशोधन) कानून
दिसंबर में संसद में नागरिकता बिल पास हुआ, जिसके बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया। इसी के बाद से सबसे पहले पूर्वोत्तर के राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। इसके बाद देश के बाकी हिस्सों में धीरे-धीरे विरोध होने लगे। विवाद में नया मोड़ तब आया, जब जामिया के बच्चों ने इस कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनपर लाठी चार्ज किया गया। आरोप है कि उनके हॉस्टल और लाइब्रेरी में घुसकर पीटा गया। इसके बाद से ही सीएए के विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया। इस कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें 21 लोगों की जान गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला