
Amit Shah Poonch Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंच गए हैं। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। यहां उन्होंने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर राजभवन जम्मू में एक उच्च स्तरीय बैठक की। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएगी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू पहुंचे। करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने राजभवन में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, आतंकरोधी अभियान और भारत-पाकिस्तान के बीच हाल की संघर्ष के बाद की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। साथ ही गृहमंत्री ने सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज, आज लेंगे शपथ, कानून मंत्री मेघवाल ने की शपथ ग्रहण की पुष्टि
गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा 2025 की सुरक्षा की पूरी तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहें। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि तीर्थयात्रियों की मदद और सेवा में कोई कमी नहीं रहने देंगे।