
जबलपुर. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को नागरिकता कानून के समर्थन में रैली को संबोधित करने मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर नागरिकता कानून को लेकर भ्रम पहुंचाने का आरोप लगाया। इस दौरान अमित शाह ने जेएनयू में लगने वाले नारों का भी जिक्र किया।
अमित शाह ने कहा, जेएनयू में कुछ लड़कों ने भारत विरोधी नारे लगाए। भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार, इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह'। इन लोगों को जेल में डालना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, इन लोगों की जगह जेल में है। जो भी ऐसे नारे लगाया, वह जेल में होगा।
'राहुल, केजरीवाल कहते हैं, इन्हें जेल में ना डालो'
उन्होंने कहा, राहुल बाबा और केजरीवाल कहते है, इन्हें जेल में मत डालो। मैं पूछना चाहता हूं, क्यों जेल में ना डाले, आपके चचेरे भाई हैं, क्या। उन्होंने कहा, यह बात सुन लो, देश विरोधी नारे लगाने वालों को जेल में डाला जाएगा।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
शाह ने कहा, कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, CAA का जितना विरोध करना है करो। शरणार्थियों को नागरिकता देकर ही हम दम लेंगे। उन्होंने कहा, भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शारणार्थियों का है। वे भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारे भाई हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.