शाह ने कहा, भारत तेरे टुकड़े होंगे' नारे लगाने वालों की जगह जेल; राहुल, केजरीवाल इन्हें बचा रहे

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को नागरिकता कानून के समर्थन में रैली को संबोधित करने मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर नागरिकता कानून को लेकर भ्रम पहुंचाने का आरोप लगाया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 1:05 PM IST

जबलपुर. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को नागरिकता कानून के समर्थन में रैली को संबोधित करने मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर नागरिकता कानून को लेकर भ्रम पहुंचाने का आरोप लगाया। इस दौरान अमित शाह ने जेएनयू में लगने वाले नारों का भी जिक्र किया।

अमित शाह ने कहा, जेएनयू में कुछ लड़कों ने भारत विरोधी नारे लगाए। भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार, इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह'। इन लोगों को जेल में डालना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, इन लोगों की जगह जेल में है। जो भी ऐसे नारे लगाया, वह जेल में होगा। 

Latest Videos

'राहुल, केजरीवाल कहते हैं, इन्हें जेल में ना डालो'
उन्होंने कहा, राहुल बाबा और केजरीवाल कहते है, इन्हें जेल में मत डालो। मैं पूछना चाहता हूं, क्यों जेल में ना डाले, आपके चचेरे भाई हैं, क्या। उन्होंने कहा, यह बात सुन लो, देश विरोधी नारे लगाने वालों को जेल में डाला जाएगा। 

कांग्रेस पर भी साधा निशाना
शाह ने कहा, कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, CAA का जितना विरोध करना है करो। शरणार्थियों को नागरिकता देकर ही हम दम लेंगे। उन्होंने कहा, भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शारणार्थियों का है। वे भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारे भाई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह