अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा आपके नाना ने जो गलती की, उसे 370 हटाकर पीएम मोदी ने सुधारा

Published : Jan 18, 2020, 06:47 PM ISTUpdated : Jan 18, 2020, 06:59 PM IST
अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा आपके नाना ने जो गलती की, उसे 370 हटाकर पीएम मोदी ने सुधारा

सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून के समर्थन में कर्नाटक के हुबली में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, लेफ्ट समेत तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। शाह ने कहा, आज जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, वे दलित विरोधी हैं। 

बेंगलुरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून के समर्थन में कर्नाटक के हुबली में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, लेफ्ट समेत तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। शाह ने कहा, आज जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, वे दलित विरोधी हैं। 

अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा के नाना जी जो गलती करके गए थे नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे सुधारने के काम किया है। 

विपक्ष ने लोगों को सड़कों पर उतारा- शाह
शाह ने कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। नागरिकता कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है, जिससे मुस्लिम लोगों की नागरिकता छीनी जाए। शाह ने कहा, राहुल बाबा एंड कंपनी, सपा, बसपा, कम्युनिस्ट, केजरीवाल और ममता ने लोगों को CAA के विरोध में सड़कों पर उतारा। इसके लिए ये लोग ही जिम्मेदार हैं।

'कांग्रेस ने धर्म के नाम पर देश का बंटवारा किया'
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस, लेफ्ट, ममता बनर्जी, केजरीवाल, जेडीएस, बसपा और सपा वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान में भगवान बुद्ध की मूर्ति पर गोले दागकर तोड़ दिया गया। प्रताड़ित भाई भारत में आए। आज हम सीएए लेकर आए हैं। हमने उन भाइयों-बहनों को सम्मान दिया है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video