कांग्रेस ने फारूख अब्दुल्ला के पिता को 11 साल तक जेल में रखा, लेकिन हम ऐसा नहीं करना चाहते: शाह

अमित शाह ने कहा, जब प्रशासन को ठीक लगेगा, नेताओं को रिहा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को फारूख अब्दुल्ला की चिंता सता रही है। कांग्रेस ने 11 साल तक फारूख अब्दल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला को जेल में रखा। 

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर की स्थिति को लेकर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन के नेताओं को रिहा करने के सवाल पर शाह ने कहा कि हम किसी को अतिरिक्त एक दिन भी जेल में नहीं रखना चाहते। 

अमित शाह ने कहा, जब प्रशासन को ठीक लगेगा, नेताओं को रिहा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को फारूख अब्दुल्ला की चिंता सता रही है। कांग्रेस ने 11 साल तक फारूख अब्दल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला को जेल में रखा। लकिन हम उन जैसे नहीं हैं। जैसे ही प्रशासन कहेगा, नेताओं को रिहा किया जाएगा। 

Latest Videos

अधीर रंजन ने पूछा था सवाल
इससे पहले अधीर रंजन ने कश्मीर को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा था कि कश्मीर में हालात कब समान्य होंगे? वहां बहुत सारे नेता हिरासत में हैं, उन्हें कब रिहा किया जाएगा?

शाह ने दिया जवाब
अमित शाह ने कहा था, कश्मीर में जनता के लिए खासकर घाटी की स्थिति बिल्कुल सामान्य है। लेकिन मैं कांग्रेस की स्थिति सामान्य नहीं कर सकता। वहां अभी तक एक भी गोली नहीं चली। किसी की जान नहीं गई। परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 99.5% रही। क्या राजनीतिक गतिविधि ही सामान्य स्थिति मानी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल