पाक यूएन में राहुल के बयानों का इस्तेमाल कर रहा, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दादरा नागर हवेली के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उनकी पार्टी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस आर्टिकल हटाने का लगातार विरोध कर रही है। यहां तक की आज राहुल गांधी के बयानों की तारीफ पाकिस्तान में हो रही है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2019 9:44 AM IST

सिलवासा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दादरा नागर हवेली के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उनकी पार्टी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस आर्टिकल हटाने का लगातार विरोध कर रही है। यहां तक की आज राहुल गांधी के बयानों की तारीफ पाकिस्तान में हो रही है। 

शाह ने कहा, यूएन में पाकिस्तान अपनी याचिका में राहुल के बयान का जिक्र कर रहा। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयानों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ हो रहा है। 

'हमने आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकी' 
गृह मंत्री ने कहा, अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था। मोदी जी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। मोदी जी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था। 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं, आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकी है। जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है। सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं, लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। 

'दादरा नागर हवेली में मोदी सरकार आने के बाद हुआ विकास'
शाह ने कहा- आज यहां दादरा और नागर हवेली में एक के बाद एक करके करोड़ों रुपए के कार्यों के लोकार्पण हुए। ये सभी काम इस केंद्र शासित प्रदेश को विकास मार्ग में आगे ले जाएंगे। कई सालों से यहां के लोग विकास की राह देख रहे थे, लेकिन विकास यहां तब हुआ जब नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। सालों तक यहां के लोगों की अनदेखी होती रही। 2014 के बाद से यहां के सर्वांगीण विकास की शुरुआत हुई। 

Share this article
click me!