AMRAVATI Lok Sabha Election Result 2024: अमरावती सीट से सांसद नवनीत राणा चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखड़े (Balwant Baswant Wankhade) चुनाव जीत गए हैं।लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए भाजपा ने नवनीत राणा को प्रत्याशी बनाया था
अमरावती. AMRAVATI Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 में अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा को जनता ने बड़ा झटका दिया है। उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अरमावती लोकसभ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लवंत बसवंत वानखड़े (Balwant Baswant Wankhade) ने यह चुनाव जीत लिया है।
अमरावती लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- अमरावती चुनाव 2019 निर्दलीय महिला उम्मीदवार नवनीत राणा ने जीता था
- नवनीत राणा ने 2019 में 12 करोड़ की प्रॉपर्टी और कर्ज 7 करोड़ दिखाया था
- 2014 अमरावती सीट SHS शिवसेना के अडसुल आनंदराव विठोबा ने जीता
- अडसुल आनंदराव विठोबा के पास 2014 में 3 करोड़ की संपत्ति थी
- 2009 में यह सीट SHS पार्टी के अडसुल आनंदराव विठोबा के पास थी
- 2009 में विठोबा ने 1 करोड़ की प्रॉपर्टी शो की थी, 1 क्रिमिनल केस
- अमरावती इलेक्शन 2004 शिवसेना के अनंत गुड़हे ने जीता था
- अनंत गुड़हे ने 2004 में 35 लाख की प्रॉपर्टी, 2 लाख कर्ज दिखाया था
नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अमरावती सीट पर 1833091 वोटर थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1612739 थी। निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत रवि राणा 510947 वोट पाकर 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था। उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार अडसुल आनंदराव विठोबा को 36951 वोट से मात दी थी। उन्हें 473996 वोट मिला था। वहीं, अमरावती की जनता ने 2014 में शिवसेना उम्मीदवार अडसुल आनंदराव विठोबा को 467212 वोट देकर सांसद बनाया था। दूसरे नंबर पर रहने वालीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नवनीत रवि राणा को 329280 वोट मिला था।
यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट