
जालंधर. पंजाब में वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट क्रैश हो गया। हालांकि, पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि विमान ने ट्रेनी मिशन के तहत जालंधर से उड़ान भरी थी।
तकनीकी खराबी के चलते हुआ क्रैश
एयरफोर्स ने बताया, ट्रेनिंग मिशन के तहत मिग 29 ने जालंधर के पास स्थित एयर बेस से उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के चलते विमान क्रैश हो गया। पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा। लेकिन एयरक्रॉफ्ट पर नियंत्रण नहीं रख सका। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।