लड्डू में गोमांस की चर्बी हिंदू आस्था से खिलवाड़, जानें किस पर भड़के रंगनाथन?

लेखक आनंद रंगनाथन ने तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी वाले तेल के इस्तेमाल के मामले में तत्कालीन आंध्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लाखों हिंदू भक्तों को अनजाने में गोमांस की चर्बी खिलाई गई, जो हिंदू आस्था का अपमान है।

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के लड्‌डओं में जानवरों की चर्बी वाले तेल का इस्तेमाल करने के मामले में लेखक आनंद रंगनाथन ने आंध्र प्रदेश की तत्कालीन जगन मोहन रेड्डी सरकार पर जमकर हमला बोला है। एक इंटरव्यू के दौरान रंगनाथन ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- लाखों हिंदू भक्तों को अनजाने में गोमांस की चर्बी का सेवन करना पड़ा, जो कि हिंदुओं की आस्था के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। हिंदू समुदाय में गाय को पूजनीय माना जाता है और उसका सर्वोच्च स्थान है। उन्होंने इस मुद्दे पर लेकर लीगल एक्शन में कमी के साथ ही सार्वजनिक आक्रोश न होने पर भी चिंता जाहिर की।

तो देश में अब तक छिड़ जाता गृहयुद्ध

Latest Videos

आनंद रंगनाथन ने कहा- देश के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक तिरुमला मंदिर में गोमांस की चर्बी से बने लड्डू खिलाकर लाखों हिंदू भक्तों को धोखा दिया गया है, बावजूद इसके अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में अब तक सार्वजनिक तौर पर जनता का गुस्सा भी नहीं दिखा है। अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर रंगनाथन ने आगे कहा- कल्पना कीजिए कि अगर राज्य द्वारा प्रायोजित इफ्तार पार्टी के दौरान परोसा गया हलीम सुअर के तेल में पकाया गया होता तो इस देश में अब तक गृहयुद्ध हो गया होता। लेकिन फिर भी ये वो देश है, जहां मंत्री खुले तौर पर सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं और हिंदू धर्म को दुनिया के लिए खतरा बताते हैं।

कैसा हिंदू राष्ट्र जहां मंदिरों पर कम्युनिस्टों का कंट्रोल

रंगनाथन ने आगे कहा- विडंबना ये है कि भारत की पहचान पूरी दुनिया में एक हिंदू राष्ट्र के रूप में बताई जाती है। लेकिन ये कैसा हिंदू राष्ट्र है, जहां हिंदू मंदिरों पर पूरा कंट्रोल कम्युनिस्टों का है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये घटना इसलिए हुई क्योंकि आंध्र सरकार ने मंदिर प्रसादम के लिए किए गए कॉन्ट्रैक्ट में हस्तक्षेप किया।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि तेलुगुदेशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति मंदिर में बांटे जाने वाले लड्‌डओं में जानवरों की चर्बी वाले तेल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पिछले 5 साल में तिरुमाला को अपवित्र कर दिया है। उन्होंने यहां के लड्डुओं में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया।

ये भी देखें: 

..तो क्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में बंटे जानवरों की चर्बी वाले लड्डू?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi